जिलाधिकारी सविन बंसल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों की मांगों पर दिए अहम आदेश

देहरादून 26 अगस्त – जिलाधिकारी सविन बंसल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारियों की समस्याओं पर गंभीरता से विचार करते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए। विगत माह आयोजित बैठक में परिजनों की मांगों को सुनने के बाद उन्होंने मौके पर ही कई निर्देश जारी किए। स्मार्ट सिटी लिमिटेड की बसों में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उतराधिकारियों के लिए निःशुल्क यात्रा की सुविधा तत्काल लागू कर दी गई, जबकि रोडवेज बसों में फ्री यात्रा के लिए जीएम को पत्राचार का आश्वासन दिया गया।
इसके साथ ही स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर स्कूलों, सड़कों, गेट और चौराहों का नामकरण करने हेतु स्वास्थ्य, शहरी विकास, लोनिवि और शिक्षा विभागों से पत्राचार करने की प्रक्रिया शुरू की गई। नगर निगम क्षेत्र में 100 वर्ग मीटर भूमि आवंटन के शासनादेश पर भी जिलाधिकारी ने मेयर को अनुरोध पत्र भेजकर व्यक्तिगत रूप से बातचीत की।
इसे भी पढ़ें – राहत : श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय ने थराली आपदा पीड़ितों के लिए भेजी सामग्री
पुरानी जजी कलेक्ट्रेट परिसर में निर्माणाधीन सेनानी भवन से जुड़े विवाद को भी जिलाधिकारी ने सुलझाया और विभागों को शीघ्र कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी की इन घोषणाओं से स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों में संतोष और खुशी का माहौल है। स्मार्ट सिटी बसों में अब निःशुल्क यात्रा की सुविधा को प्रचारित करने के लिए फ्लेक्स भी लगा दिए गए हैं।