लाखामंडल में लगा बहुउद्देशीय शिविर, देहरादून डीएम सविन बंसल ने 76 जनसमस्याएं सुन मौके पर ही सुलझाईं, जानिए और क्या रहा खास

लाखामंडल में लगा बहुउद्देशीय शिविर, देहरादून डीएम सविन बंसल ने 76 जनसमस्याएं सुन मौके पर ही सुलझाईं, जानिए और क्या रहा खास

सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत बुधवार को जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज लाखामंडल में वृहद बहुउद्देशीय शिविर आयोजित हुआ। दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों ने 76 समस्याएं दर्ज कराईं, जिनमें अधिकांश का समाधान डीएम ने मौके पर ही कर दिया। विभागीय व शासन स्तर की समस्याओं को प्राथमिकता से निपटाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए।

शिविर में 591 लोगों की स्वास्थ्य जांच, 15 आयुष्मान कार्ड, 1 दिव्यांग प्रमाण पत्र सहित विभिन्न प्रमाण पत्र मौके पर निर्गत किए गए। कई गांवों से आए ग्रामीणों ने सड़क, बिजली, पानी, सिंचाई नहर और मुआवजे से जुड़ी समस्याएं रखीं। डीएम ने कुन्ना डाटा मोटर मार्ग की क्षति और बागवानी मुआवजे के प्रकरण में पीडब्ल्यूडी व डीएचओ को 10 दिन में रिपोर्ट देने को कहा।

क्षेत्र में रोडवेज बस संचालन और कृषि निवेश केंद्र की मांग पर भी चर्चा हुई। डीएम ने सिंचाई नहरों की समस्याओं पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। कृषि विभाग ने 3.04 लाख रुपये के चेक लाभार्थियों को बांटे।

इसे भी पढ़ें – हरिद्वार-शारदा कॉरिडोर और ऋषिकेश मास्टर प्लान को मिलेगी रफ्तार, मुख्य सचिव ने दिए अहम निर्देश

शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा सैकड़ों लोगों को प्रमाण पत्र, पेंशन, उपकरण, बीज, औषधियां और योजनाओं का लाभ दिया गया। सेवायोजन विभाग ने 54 युवाओं को करियर काउंसलिंग दी।

इस दौरान डीएम ने स्टॉलों का निरीक्षण कर लोगों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। मंच संचालन सुशील गौढ़ ने किया। शिविर में सीडीओ अभिनव शाह, संयुक्त मजिस्ट्रेट हर्षिता सिंह, एसडीएम सोहन सिंह रांगड़ समेत कई अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Saurabh Negi

Share