दुर्गम रास्तों से पैदल पहुंचे डीएम, 4 हजार आपदा प्रभावितों का हाल जाना

देहरादून – आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत और पुनर्वास कार्यों का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी सविन बंसल ने गुरुवार को फुलेत, छमरोली, सिमयारी, सिल्ला, क्यारी और सिरोना गांवों का दौरा किया। डीएम हेली सेवा का विकल्प छोड़ पैदल और सड़क मार्ग से लगभग 12 किमी का कठिन सफर तय कर प्रभावित परिवारों तक पहुंचे। उन्होंने करीब ढाई घंटे पैदल चलकर ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं।
ग्रामीणों के आग्रह पर डीएम ने स्थानीय निवासियों के साथ भोजन भी किया और आश्वस्त किया कि सरकार और प्रशासन हर हाल में आपदा प्रभावितों के साथ खड़ा है। उन्होंने भूमि कटाव, फसल क्षति, भवन क्षति और पशु हानि के आकलन के लिए संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही तैनात करने के निर्देश दिए, ताकि मुआवजा अंतिम व्यक्ति तक शीघ्र पहुंच सके।
लोनिवि अधिकारियों को भवन क्षति की तकनीकी रिपोर्ट तत्काल प्रस्तुत करने और पीएमजीएसवाई को मृतक व लापता श्रमिकों का समुचित विवरण देने के निर्देश दिए गए। फुलेत में मलबा हटाकर पैदल रास्ते खोलने के लिए पीएमजीएसवाई को मौके पर ही धन स्वीकृत किया गया और कार्य तत्काल शुरू करने के आदेश मिले।
विद्यालयों से जुड़ी समस्याओं की जांच के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी को क्षेत्रीय दौरा कर रिपोर्ट देने को कहा गया। डीएम ने गाढ, गदेरे और ढौंड पार करते हुए प्रभावित परिवारों से सीधे संवाद किया और भरोसा दिलाया कि हर संभव मदद पहुंचाई जाएगी।