दून घाटी रंगमंच की विशेष वार्षिक बैठक संपन्न

दून घाटी रंगमंच की विशेष वार्षिक बैठक संपन्न

देहरादून- दून घाटी रंगमंच की विशेष वार्षिक बैठक मुख्य संरक्षक श्री एससी विरमानी जी के निवास पर संपन्न हुई ।अध्यक्षता नाट्य भूषण लक्ष्मीनारायण, विशिष्ट अतिथि श्री नीनू सहगल एवं सरदार सेवा सिंह मठारु ,सोम प्रकाश वाल्मीकि भी उपस्थित रहे।

बैठक में मुख्य रूप से गत बैठक की पुष्टि की गई ।जिसमें यह तय हुआ था कि महोत्सव का आयोजन दिनांक 23 मई से 26 मई तक किया जाएगा। आय-व्यय का लेखा पढ़कर सुनाया। 200000 रुपए महोत्सव को संपूर्ण कराने हेतु विशेष आवश्यकता रहेगी।

इस बात को महामंत्री ने सदन के सामने रखी। जिसके जवाब में मुख्य अतिथि महोदय ने उसकी पूर्ति हेतु यह कहा कि हम सब मिलकर आपस में इस आवश्यकता राशि को सभी सहयोगी साथी गण स्वेच्छा से जो भी योगदान इस महायज्ञ में कर सकें मंच उनका आभारी रहेगा। सदैव की भांति इस महोत्सव में इस बार भी सभी लोगों ने यथासंभव सहयोग करने की अपनी इच्छा जाहिर की ।

नीनू सहगल को कार्यक्रम का संयोजक एवं ओमप्रकाश वाल्मीकि जी को डिप्टी कन्वीनर घोषित किया। गया महोत्सव के सफल संचालन हेतु श्रीमती नीलम बत्रा को सहायक सांस्कृतिक सचिव हेतु सेवा सिंह मठारू ने उनका नाम प्रस्तावित किया ।इसके साथ ही दो अन्य नाम भी सामने आए जिनमें श्रीमती प्रवीन शर्मा एवं सुरमई ।

श्रीमती नीलम बत्रा के साथ इस कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु सहायक सांस्कृतिक सचिव मनोनीत किया गया सदन ने इसकी सर्वसम्मति से मान्यता दी। तत्पश्चात कुछ कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए अध्यक्ष महोदय के मीटिंग स्थगित घोषणा के बाद श्री एस. सी. विरमानी जी द्वारा जलपान का आयोजन की व्यवस्था की गई।

जिसे सभी सदस्यों ने जलपान ग्रहण किया ।इस अवसर पर टीसी बेचैन राधे श्याम पार्क वंदना शर्मा बालेश्वर वानिया कुकरेजा जी प्रदीप कन्नौजिया प्रवीण सैनी सरला दोहरे सुभाष धीमान सुरेश पराचा शिव कुमार विजय प्रधान, एम एस चौहान,महेश नारायण, आदेश नारायण ,अखिलेश नारायण, आकाश गुप्ता, बृजेश नारायण, शालू कक्कड़, कुसुम वेदना,अनिल कुमार अनील वरमा मिडिया पराभारी आदि लोग उपस्थित थे।

admin

Leave a Reply

Share