दून संस्कृति ने 25 विभूतियों को किया सम्मानित ,होली मिलन कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया संस्कृतिक कार्यक्रम

दून संस्कृति ने 25 विभूतियों को किया सम्मानित ,होली मिलन कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया संस्कृतिक कार्यक्रम

देहरादून। अपनी छठी वर्षगांठ के अवसर पर दून संस्कृति ने समाज सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए 25 विभूतियों को सम्मानित किया।

इनमें डा. सुजाता संजय, डा. सुमिता प्रभाकर, डा. रेणु डी सिंह, सोनल वर्मा, डा. ममता सिंह, डा. मुकुल शर्मा, गगन जोत मान, सुशीला खत्री, दीपिका दत्त, नलिनी गुंसाई, मोनिका डबराल, डा. एसके तोमर, डा. दीपिका जैन, श्रीकांत शर्मा, सीमा जौहर, सेवा सिंह  मठारू, प्रिया गुलाटी, मीना कौल, मधु मैकनी, प्रेमलता, प्रवीन डंग एवं आरूषी निशंक शामिल थे।

इस अवसर पर श्रीमति ऊषा नेगी, अध्यक्ष बाल आयोग बतौर मुख्य अतिथी मौजूद थी। उन्होने सभी को सम्मान पत्र दिए। उन्होंने दून संस्कृति के कार्यों और इस प्रयास को सराहा और कहा कि इससे लोगों को प्रेरणा मिलेगी और अन्य लोग भी समाज सेवा के लिए आगे आऐंगे।

इस अवसर पर दून संस्कृति ने अपने बोर्ड मेम्बर्स को भी सम्मानित किया। होली मिलन के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ। अनीता गुप्ता ने सरस्वती वंदना, इशिता पुजारी ने गीत गाया। शिवानी, बबीता, पूजा और सुमन ने नृत्य की प्रस्तुति दी।
संस्था की अध्यक्ष श्रीमति रमा गोयल ने अपने स्वागत भाषण में संस्था द्वारा किये जा रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी दी और बताया कि अगला दिव्यांग सहायता शिविर 31 मार्च को अग्रवाल धर्मशाला में होना निश्चित हुआ है।

admin

Leave a Reply

Share