दून बिजनेस स्कूल मे डी बी एस प्रीमियर लीग का शानदार आगाज़

दून बिजनेस स्कूल मे डी बी एस प्रीमियर लीग का शानदार आगाज़

देहरादून–दून बिजनेस स्कूल मे 29 मार्च को दो दिवसीय समारोह “डी0 बी0 एस0 प्रीमियर लीग “ का शानदार आगाज़ हुआ।

दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता के पहले दिन फुटबॉल ,बैडमिंटन ,टेबल टेनिस,बास्केटबॉल ,वॉली बॉल टूर्नामेंट ,शतरंज, कैर्रोम बोर्ड आदि खेल हुए।

डी0 बी0 एस0 प्रीमियर लीग का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री नरेंद्र चैधरी , उप कुलपति , उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी द्वारा किया गया। उन्होंने दून बिज़नेस स्कूल को आगे भी ऐसी प्रतियोगिता करवाते रहने को कहा ताकि बच्चो का मानसिक और शारीरिक विकास हो सके।

डी0 बी0 एस0 प्रीमियर लीग के पहले दिन उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों के लगभग 30 महाविद्यालयों ने हिस्सा लिया। जिसमें फुटबॉल मैच में दून बिज़नेस स्कूल ने इक्फ़ाई यूनिवर्सिटी को 3 – 1 से शिकस्त देते हुए अपने ही गढ़ में अपनी पैंठ बरकार रखी।

ग्राफ़िक एरा यूनिवर्सिटी ने भी अपना दम ख़म दिखाते हुए 2-1 के अनुपात से प्रतिद्वंद्वी टीम आई टी एम पर जीत हासिल की। आई टी एम ने यु सी बी एस की टीम को 4-3 से हारा कर, अच्छा प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की।

अब सेमि फाइनल में इन टीमों की आपस में भिड़ण्त होगी। युवाओं का विडियो गेम्स की तरफ बढ़ते रुझान को देखते हुए, इस बार डी बी एस प्रीमियर लीग में फीफा समेत अन्य विडियो गेम्स का आयोजन भी किया गया।

इसके अलावा यू पी इ इस यूनिवर्सिटी , आई एम एस यूनिवर्सिटी, ग्राफ़िक एरा यूनिवर्सिटी, इक्फ़ाई यूनिवर्सिटी, मेरठ कॉलेज , एम् बी पी जी कॉलेज , तुलास इंस्टिट्यूट , शिवालिक इंजीनियरिंग कॉलेज , इत्यादि टीमों ने बास्केट वॉल और वॉली वॉल प्रतियोगिता में अपना परचम लहराया।

डी 0बी0 एस0 प्रीमियर लीग के पहले दिन को शाम ढलते ही डी बी एस में सभी संस्थानों से आये प्रतिभागियों ने फैशन शो का आनंद लिया, साथ ही डी जे नाईट के दौरान अनेक फिल्मी गानों की धुनों पर जम कर थिरके।

संस्थान के चेयरमैन मोहित अग्रवाल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल से मानव के मन व मस्तिष्क दोनों का ही विकास होता है। खेल मनुष्य के जीवन का एक प्रमुख हिस्सा है। उन्होंने युवाओं का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि वे खेल प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक प्रतिभाग करें।

प्रीमियर लीग के दौरान डॉ दीपक भट्ट ,रजिस्ट्रार , श्रीदेव सुमन यूनिवर्सिटी , डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, डा0 जी एन पांडेय, डा0 एच एस ग्रेवाल, डा0 आई जी गुलाटी, डा0 एम सी पोरवाल, नवीन भरद्वाज, मोहित सैनी ,ललित कुमार, नवज्योति सिॅंह नेगी, सीमा पराशर आदि लोग मौजूद थे।

admin

Leave a Reply

Share