दून महिला अस्पताल में जन ओषधि केंद्र का शुभारंभ ,सरकार मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने को वचनबद्ध है– प्रकाश पंत

दून महिला अस्पताल में जन ओषधि केंद्र का शुभारंभ ,सरकार मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने को वचनबद्ध है– प्रकाश पंत

देहरादून। सरकार मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने को वचनबद्ध है, इस दिशा में सरकार की ओर से लगातार प्रयास किये जा रहे है। यह कहना है प्रदेश के संसदीय कार्यमंत्री प्रकाश पंत का।

दून महिला अस्पताल में शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के संसदीय कार्यमंत्री प्रकाश पंत ने जन ओषधि केंद्र का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए वचनबद्ध है, इस दिशा में प्रदेश सरकार की ओर से ठोस कदम उठाये जा रहे है। उन्होंने कहा कि जन ओषधि केंद्र में मिलने वाली दवाएं बाजार मूल्य से काफी कम कीमत में मिलती हैं, लिहाजा मरीजों को इस केन्द्र का अधिकाधिक लाभ उठाना चाहिए।

इस दौरान उन्होंने चिकित्सकों से भी अनुरोध किया कि वह मरीजों को अस्पताल की दवाओं को ही लिखे। कार्यक्रम में मौजूद राजपुर विधायक खजानदास ने अस्पताल में स्टाफ की कमी को जोरदार ढंग से उठाया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मेडिकल स्टाफ की कमी होने के बावजूद भी मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं। इस अवसर पर कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

admin

Leave a Reply

Share