डोईवाला में नाबालिग की मौत से भड़का आक्रोश, चूड़ियां फेंकीं, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

डोईवाला क्षेत्र में नाबालिग लड़की की संदिग्ध मौत के बाद शनिवार को स्थानीय लोगों और हिंदू संगठनों ने जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान जब महिलाओं ने पुलिस पर चूड़ियां फेंकीं तो माहौल गरमा गया। प्रदर्शनकारियों के पथराव पर पुलिस ने लाठियां भांजकर भीड़ को तितर-बितर किया। कोतवाली में भी लोगों की पुलिस से तीखी बहस हुई।
घटना के बाद केशवपुरी बस्ती में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। मौके पर एसडीएम अपर्णा डोंडियाल, सीओ संदीप नेगी सहित कई थाना क्षेत्रों की फोर्स मौजूद रही। विधायक बृजभूषण गैरोला भी कोतवाली पहुंचे और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।
शनिवार सुबह करीब 11 बजे कुछ किशोरियां कुड़कावाला क्षेत्र में सुसवा नदी किनारे बने स्क्रीनिंग प्लांट में कबाड़ बीनने गई थीं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कर्मचारियों ने किशोरियों को डराया, जिससे चार लड़कियां भाग गईं, लेकिन एक को कमरे में बंद कर दिया गया। पुलिस को सूचना देने के बाद जब वह मौके पर पहुंची, तो किशोरी मृत मिली।
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों और संगठनों ने निष्पक्ष जांच, स्क्रीनिंग प्लांट को सील करने और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कोतवाली का घेराव किया। इसके बाद डोईवाला चौक पर जाम लगाकर विरोध जताया गया।