MTB शिमला में उत्तराखंड के खिलाडियों का दबदबा
हिमाचल में हर साल होने वाली MTB शिमला (MTB हिमालय) के 11th एडिशन का आयोजन इस साल 10 मई से लेकर 13 मई को हुआ | MTB हिमालय रेस एक दो दिन का स्टेज रेस इवेंट है जिसमें की राइडर्स जो है उनको पहले दिन 8-10 घंटे के अंदर लगभग 50 से लेकर 70 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है| और दूसरी स्टेज में छोटे ट्रैक में प्रतिभागी रेस करते हैं|
इसे भी पढ़ें – चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट 18 मई को खुलेंगे
इस बार उत्तराखंड से कई साइकिलिस्ट इस MTB हिमालय रेस में भाग लेने गए थे और उसमे अपने दबदबा बनाया| रेस में Men Sub Junior केटेगरी में आश्विन रौथाण (प्रथम)और कार्तिकेय कैंथोला (द्वितीय) और आरव ठाकुर (शिमला) ने बाजी मारी और सौरेश (देहरादून) ने पांचवां स्थान हासिल किया | Men जूनियर में देहरादून के आयुष नेगी ने पहला, युगल ठाकुर (शिमला) ने दूसरा और परवेज (बड़गाम) ने तीसरा और सार्थक बिष्ट (देहरादून) ने चौथा स्थान हासिल किया| और वूमेन केटेगरी में हल्द्वानी की प्रियंका मेहता ने प्रथम स्थान, संध्या मौर्य (भोपाल) ने दूसरा और दिविजा (शिमला) ने तीसरा स्थान पर बाजी मारी | Men Master की केटेगरी में सुनील (कुल्लू) ने प्रथम, अमित बलियान (देहरादून) ने दूसरा और अमरिंदर सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया|
और रेस की Elite केटेगरी में आकाश शेरपा (शिमला) ने प्रथम, अतुल (धर्मशाला) ने द्वितीय और निखिल (कुल्लू) ने तीसरा स्थान को अपने नाम किया| वहीँ अगर Grand Master केटेगरी की बात करें तो उसमे अनिल कपिला (चंडीगढ़) ने प्रथम और कैलाश चंद मीना (शिमला) ने दूसरा और महेश्वर दत्त (शिमला) ने तीसरे स्थान पर जगह बनाई|