उत्तराखंड के रजत जयंती समारोह पर दौड़ी ‘दून मैराथन’, डीएम सविन बंसल ने दिखाई हरी झंडी

उत्तराखंड के रजत जयंती समारोह पर दौड़ी ‘दून मैराथन’, डीएम सविन बंसल ने दिखाई हरी झंडी

देहरादून : उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर देहरादून जिला प्रशासन द्वारा शुक्रवार को दून मैराथन का आयोजन किया गया। डीएम सविन बंसल ने पवेलियन ग्राउंड से हरी झंडी दिखाकर दौड़ की शुरुआत की। यह आयोजन राज्य के एकता, फिटनेस और प्रगति के संदेश को समर्पित रहा।

8 किलोमीटर लंबी यह दौड़ पवेलियन ग्राउंड से शुरू होकर कनक चौक, एश्ले हॉल, बहल चौक, दिलाराम चौक, ब्रह्मकमल चौक होते हुए एनआईवीएच तक गई और फिर वापस पवेलियन ग्राउंड पर समाप्त हुई। लगभग 700 प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया और राज्य के 25 वर्षों की गौरवपूर्ण यात्रा का उत्सव मनाया।

डीएम सविन बंसल ने कहा कि दून मैराथन केवल एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि राज्य की एकजुटता और सामूहिक संकल्प का प्रतीक है। उन्होंने कहा, “जैसे मंज़िल तक पहुंचने के लिए निरंतर प्रयास जरूरी है, वैसे ही उत्तराखंड के विकास के लिए हर नागरिक का योगदान आवश्यक है। युवाओं के कदम ही हमारे भविष्य की धड़कन हैं।”

महिलाओं की श्रेणी में तनुश्री चौहान ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि गौरी रावत और सुधा पटेल क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं। पुरुष वर्ग में नितिन भंडारी ने पहला स्थान प्राप्त किया, मुकेश दूसरे और विपिन तीसरे स्थान पर रहे।

डीएम बंसल ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि यह आयोजन स्वस्थ, स्वच्छ और सशक्त उत्तराखंड के निर्माण की दिशा में प्रेरणादायी कदम है।

इसे भी पढ़ें – राज्य स्थापना दिवस से पहले सीएम धामी ने किया पूर्व सैनिक सम्मेलन और जन वन महोत्सव का शुभारंभ

कार्यक्रम में जिला पर्यटन विकास अधिकारी विजयेंद्र पांडे, जिला क्रीड़ा अधिकारी रवींद्र सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रमोद पांडे, विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।

Saurabh Negi

Share