दून मेडिकल कॉलेज हॉस्टल रैगिंग मामला, शिकायत के बाद दो छात्र हॉस्टल से निष्कासित

दून मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में जूनियर छात्रों के साथ रैगिंग का मामला सामने आया है। शिकायत मिलने के बाद कॉलेज की एंटी-रैगिंग समिति ने कार्रवाई करते हुए दो छात्रों को हॉस्टल से निष्कासित कर दिया है।

कॉलेज प्रशासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार, रैगिंग की शिकायत के बाद समिति ने मामले की जांच शुरू की। जांच पूरी होने तक आरोपित दोनों छात्रों को हॉस्टल से बाहर रखने का निर्णय लिया गया है।

एंटी-रैगिंग समिति मामले की विस्तृत जांच कर रही है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। यदि आरोप सही पाए जाते हैं, तो छात्रों के खिलाफ और सख्त कदम उठाए जा सकते हैं।

इस संबंध में कॉलेज प्रबंधन की ओर से निष्कासन का आधिकारिक आदेश जारी कर दिया गया है।

Saurabh Negi

Share