दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए जल्द शुरू होगी अल्ट्रासाउंड सुविधा

देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए बड़ी राहत मिलने जा रही है। अब उन्हें अल्ट्रासाउंड कराने के लिए ओपीडी नहीं जाना होगा। बहुत जल्द आइपीडी में ही अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध होगी। आउटसोर्स एजेंसी ने इसके लिए रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती शुरू कर दी है और मशीनें स्थापित की जा रही हैं। वर्तमान में अस्पताल में केवल एक संविदा रेडियोलॉजिस्ट डॉ. सुबोध नौटियाल तैनात हैं, जो ओपीडी में गर्भवती महिलाओं के अल्ट्रासाउंड करते हैं। जबकि अन्य अल्ट्रासाउंड आउटसोर्स एजेंसी के दो रेडियोलॉजिस्ट द्वारा कराए जा रहे हैं, जो रोजाना 130 से 140 जांचें करते हैं।
फिलहाल आइपीडी मरीजों को अल्ट्रासाउंड के लिए ओपीडी आना पड़ता है, जिससे उन्हें लंबा इंतजार झेलना पड़ता है। हर दिन करीब 20 से 25 भर्ती मरीजों के अल्ट्रासाउंड होते हैं। यह व्यवस्था शुरू होने पर भर्ती मरीजों को समय पर जांच की सुविधा मिलेगी और ओपीडी का बोझ भी कम होगा।
इसे भी पढ़ें – दरोगा पर फायरिंग करने वाले हरियाणा के आरोपी ने खुद को मारी गोली, मौत
चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरएस बिष्ट ने बताया कि पुरानी बिल्डिंग में अल्ट्रासाउंड सेवा शुरू की जा रही है। वहीं, 24 सितंबर को कॉलेज स्तर पर 125 पदों के लिए होने वाले साक्षात्कार में रेडियो-डायग्नोसिस के आठ पद शामिल हैं। उम्मीद है कि नए रेडियोलॉजिस्ट मिलने पर व्यवस्था और मजबूत होगी।