दून-पांवटा हाईवे निर्माण को मिली नई रफ्तार, दो अंडरपास से सुलझा गतिरोध

दून-पांवटा हाईवे निर्माण को मिली नई रफ्तार, दो अंडरपास से सुलझा गतिरोध

बल्लुपुर-पांवटा साहिब हाईवे परियोजना का निर्माण कार्य दस महीने से रुका हुआ था, जिसे अब दो अंडरपास मंजूरी के बाद पुनः गति मिलेगी। जिलाधिकारी सविन बंसल के हस्तक्षेप और ग्रामीणों से वार्ता के बाद एनएचएआई ने प्रेमनगर से विकासनगर के बीच दो अंडरपास को स्वीकृति दी।

ग्रामीण अंडरपास की मांग पूरी न होने से भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में बाधा डाल रहे थे। अब सहमति बनने से कब्जा प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। परियोजना पर 1594.33 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं, जिसे फरवरी 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य है। इसके तहत उत्तराखंड-हिमाचल के 25 गांवों की भूमि अधिग्रहित की गई है।

यह हाईवे 22 किमी लंबे ग्रीन फील्ड से होकर गुजरेगा, जिससे दून-पांवटा की दूरी 5-7 किमी तक कम हो जाएगी। इससे यात्रियों के समय और ईंधन की बचत होगी। निर्माण कार्य पर आए अवरोधों को अब सुलझा लिया गया है।

admin

Share