देहरादून में अपहरण वाली वायरल वीडियो पर दून पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार, अवैध पिस्टल बरामद

देहरादून में अपहरण वाली वायरल वीडियो पर दून पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार, अवैध पिस्टल बरामद

शुक्रवार सुबह देहरादून में एक युवक के अपहरण की घटना के बाद पुलिस ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए 15 मिनट के अंदर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। घटना मसूरी रोड पर डीआईटी कॉलेज के पास हुई, जहां चार व्यक्तियों ने युवक को जबरन अपनी कार में बैठाया और उसे अगवा कर ले गए। घटना की जानकारी मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को संदिग्ध वाहन की तलाश के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में बैरियर लगाकर सघन चेकिंग के निर्देश दिए। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई के चलते, घटना के 15 मिनट के भीतर ही यूक्लिप्टिस चौक पर संदिग्ध कार को रोक लिया गया। कार में पांच लोग सवार थे, जिन्हें पुलिस ने मौके पर ही हिरासत में ले लिया।

शुक्रवार सुबह पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि मसूरी रोड पर डीआईटी कॉलेज के पास से कुछ लोग एक युवक के साथ मारपीट कर उसे जबरदस्ती हरियाणा नंबर प्लेट वाली क्रेटा कार (HR 07 AD 6765) में बैठाकर ले जा रहे हैं। इस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए, राजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली।

पूछताछ में खुलासा

पुलिस पूछताछ में कार के अंदर बैठे व्यक्ति, दुर्गेश कुमार, ने बताया कि उसके साथ मारपीट करने वाले चारों व्यक्ति उससे पुराने परिचित हैं। उन्होंने बताया कि दुर्गेश ने 2018 में उनके एक रिश्तेदार को विदेश भेजने के नाम पर 18 लाख रुपये लिए थे, लेकिन पैसे वापस नहीं किए। इसी वजह से चारों आरोपी उसे जबरन उठाकर पैसे वापस मांगने आए थे।

इसे भी पढ़ें – उत्तराखंड के अंगद बिष्ट का MMA सेमीफाइनल में आज मुकाबला, कोरियाई फाइटर से होगा सामना 

अवैध पिस्टल की बरामदगी

दुर्गेश की तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से एक अवैध पिस्टल भी बरामद की। इसके बाद पुलिस ने अपहरण करने वाले चारों व्यक्तियों के खिलाफ धारा 137 (2)/115(2)/191(2)/127(2) भा0न्या0सं0 और दुर्गेश के खिलाफ 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. संदीप कुमार, निवासी करनाल, हरियाणा
  2. राहुल, निवासी करनाल, हरियाणा
  3. जसवीर, निवासी करनाल, हरियाणा
  4. कुलदीप, निवासी करनाल, हरियाणा
  5. दुर्गेश कुमार, निवासी कैथल, हरियाणा (हाल निवासी देहरादून)

admin

Leave a Reply

Share