दून विश्वविद्यालय और लॉ कॉलेज ने संयुक्त रूप से जीती डॉ. आर.एस. टोलिया वाद-विवाद प्रतियोगिता ट्रॉफी

दून विश्वविद्यालय और लॉ कॉलेज ने संयुक्त रूप से जीती डॉ. आर.एस. टोलिया वाद-विवाद प्रतियोगिता ट्रॉफी

देहरादून – आज दून विश्वविद्यालय में उत्तराखंड सूचना आयोग द्वारा डॉ. आर.एस. टोलिया राज्य स्तरीय सूचना का अधिकार अधिनियम वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस राज्य स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता में दून विश्वविद्यालय और लॉ कॉलेज (उत्तरांचल विश्वविद्यालय) ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त कर ट्रॉफी अपने नाम की।

इस प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों और स्नातकोत्तर महाविद्यालयों से आए विद्यार्थियों ने सूचना का अधिकार अधिनियम पर पक्ष और विपक्ष में अपनी प्रस्तुति देकर अपने तर्क और ज्ञान का प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता में प्रदेश के 29 विश्वविद्यालयों और स्नातकोत्तर महाविद्यालयों से कुल 58 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रमुख प्रतिभागियों में जी.बी. पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कुमाऊं विश्वविद्यालय, स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय, ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय, एसजीआरआर कॉलेज, तथा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिथौरागढ़, खटीमा, कोटाबाग, उत्तरकाशी, पौड़ी, ऋषिकेश और नैनीताल शामिल थे।

सर्वश्रेष्ठ वक्ता का पुरस्कार डीएसबी कैंपस, नैनीताल के अर्नव त्रिपाठी को दिया गया। द्वितीय पुरस्कार राजकीय पीजी कॉलेज, नई टिहरी की रेखा पंवार को और तृतीय पुरस्कार सिद्धार्थ लॉ कॉलेज की स्वाति को प्रदान किया गया। आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस का पुरस्कार दून विश्वविद्यालय की शिव्या को दिया गया।

मुख्य सूचना आयुक्त राधा रतूड़ी ने प्रतिभागियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि सूचना का अधिकार नागरिकों को सशक्त बनाने का महत्वपूर्ण माध्यम है। कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं युवाओं में पारदर्शिता और जवाबदेही की भावना को मजबूत करती हैं। निर्णायक मंडल में अजय जुगरान, रीना तिवारी और डॉ. कंचन नेगी शामिल थे।

कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए दून विश्वविद्यालय के वात्सल्य क्लब, डीन डॉ. चेतना पोखरियाल और एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अदिति का आभार व्यक्त किया गया।

उत्तराखंड सूचना आयोग ने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य राज्य के नागरिकों में सूचना का अधिकार अधिनियम के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। इसी क्रम में राज्यभर के 40 से अधिक विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है।

इसे भी पढ़ें – वन्यजीव सप्ताह : अधर में लटकी वन विभाग की योजनाएं, शिलान्यास के सालों बाद भी नहीं शुरू हुए कई प्रोजेक्ट

इस अवसर पर मुख्य सूचना आयुक्त राधा रतूड़ी, राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट, दलीप सिंह कुंवर, कुशला नंद, देवेंद्र कुमार आर्य, दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल, उत्तराखंड सूचना आयोग के सचिव रज़ा अब्बास और उप सचिव युक्ता मिश्र सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Saurabh Negi

Share