ड्रोन से देहरादून और काशीपुर में पहली बार हुआ पानी का छिड़काव, PCB का दावा- राज्य में नई पहल

ड्रोन से देहरादून और काशीपुर में पहली बार हुआ पानी का छिड़काव, PCB का दावा- राज्य में नई पहल

उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीसीबी) ने पहली बार राज्य में ड्रोन से पानी का छिड़काव कर वातावरण में मौजूद धूल और अन्य कणों को नियंत्रित करने का प्रयास किया है। यह छिड़काव देहरादून और काशीपुर में किया गया है। पीसीबी के सदस्य सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते के अनुसार, इस कदम से एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (एक्यूआई) में सुधार की उम्मीद है, जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

पीसीबी ने देहरादून में आईएसबीटी, दिलाराम चौक, राजपुर, जोगीवाला, नेहरू कालोनी, बंगाली कोठी जैसे स्थानों पर दो-दो घंटे के अंतराल पर ड्रोन से पानी का छिड़काव किया। प्रत्येक बार ड्रोन से 11 लीटर पानी का छिड़काव किया गया। इसी तरह, काशीपुर में राजकीय अस्पताल और छतरी चौक में सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक पानी का छिड़काव किया गया। पीसीबी ने आगे बताया कि ऋषिकेश में भी इस प्रक्रिया को लागू करने की योजना है।

इसे भी पढ़ें – उत्तराखंड पुलिस में 2000 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती, ऑनलाइन आवेदन 8 नवंबर से शुरू

इस पहल से एक्यूआई में सुधार होगा, जिससे हवा में प्रदूषकों की मात्रा घटेगी और लोगों को श्वसन तथा हृदय संबंधी बीमारियों से राहत मिलेगी। स्वच्छ हवा से पेड़-पौधों, जल स्रोतों और मिट्टी में भी प्रदूषण का स्तर कम होगा, जिससे पर्यावरण संतुलन बना रहेगा।

Saurabh Negi

Share