उत्तराखंड: पिथौरागढ़ में 4.8 तीव्रता के भूकंप से कांपी धरती
शनिवार तड़के उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ में भूकंप के झटकों से धरती डोल उठी। सुबह 4 बजे आए भूकंप से लोग कड़ाके की ठंड के बावजूद घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों पर भागे। भूकंप लगभग 15 सेकंड तक महसूस किया गया, जिसके बाद स्थिति शांत हो गई।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र महर ने जानकारी दी कि भूकंप का केंद्र नेपाल में था और इसकी तीव्रता 4.8 रिक्टर स्केल मापी गई। राहत की बात यह है कि जिले में किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है। इसके झटके चंपावत और अन्य जिलों में भी महसूस किए गए।
भूकंप के कारण और मापन के संदर्भ में विशेषज्ञ बताते हैं कि पृथ्वी की सतह के नीचे 7 प्रमुख प्लेट्स निरंतर गति में रहती हैं। जब ये प्लेट्स टकराती हैं तो ऊर्जा निकलती है, जिससे भूकंप उत्पन्न होता है। भूकंप की तीव्रता को रिक्टर स्केल पर मापा जाता है, जो इसकी भयावहता का आकलन करने का मानक है।