एम्स ऋषिकेश में शुरू हुई ECHS योजना, पूर्व सैनिकों को अब कैशलेस इलाज की सुविधा,

एम्स ऋषिकेश में शुरू हुई ECHS योजना, पूर्व सैनिकों को अब कैशलेस इलाज की सुविधा,

ऋषिकेश, 10 जुलाई – भारतीय सेना से सेवानिवृत्त पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को अब एम्स ऋषिकेश में नि:शुल्क और कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी। ईसीएचएस (Ex-Servicemen Contributory Health Scheme) योजना का उद्घाटन गुरुवार को एम्स और सेना के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में किया गया। इस योजना से उत्तराखंड के 4.5 लाख से अधिक पूर्व सैनिक और वीर नारियां लाभान्वित हो सकेंगी। कार्यक्रम का शुभारंभ एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने किया। उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत पूर्व सैनिकों को उनकी रैंक के अनुसार इंडोर और आउटडोर सुपर स्पेशियलिटी सुविधाएं कैशलेस मिलेंगी। साथ ही, ओपीडी में पंजीकरण के लिए विशेष ईसीएचएस काउंटर भी शुरू किया गया है।

इसे भी पढ़ें – आपदा के बीच देहरादून डीएम सविन बंसल खुद पहुंचे बटोली गांव, रास्ता रातोंरात दुरुस्त, हर परिवार को मिली राहत राशि

भारतीय सेना की ओर से जनरल ऑफिसर मेजर जनरल आर. प्रेमराज ने योजना के लिए एम्स का आभार जताते हुए कहा कि यह पहल उत्तराखंड के लाखों पूर्व सैनिकों के लिए बड़ी राहत साबित होगी। नोडल अधिकारी डॉ. मोहित धींगरा ने बताया कि कैशलेस सुविधा रैंक आधारित होगी और इसका लाभ उठाने के लिए पंजीकरण आवश्यक होगा।

इस अवसर पर सेना व एम्स के वरिष्ठ अधिकारी—ब्रिगेडियर परीक्षित, ब्रिगेडियर पी. तिवारी, कर्नल जितेंद्र कुमार, प्रो. जया चतुर्वेदी, प्रो. बी. सत्या श्री, डॉ. रवि कुमार, डॉ. श्रीलोय मोहंती, कमांडेंट अनिल चंद्र और अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

Saurabh Negi

Share