एकल शिक्षक वाले स्कूल बंद नहीं होने देंगे – शिक्षा मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत
शिक्षकों के अटैचमेंट खत्म होने से 600 से ज्यादा स्कूलों में ताला लगने की नौबत शीर्षक से अमर उजाला में 19 मार्च को छपी खबर का शिक्षा मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने संज्ञान लेते हुए कहा कि इस तरह के स्कूलों के लिए शिक्षकों की व्यवस्था की जाएगी। इन्हें बंद नहीं होने दिया जाएगा। यदि शिक्षक नहीं होंगे तो बच्चे पढ़ेंगे कैसे ? प्रदेश में इन दिनों उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं, ऐसे में बिना किसी पूर्व तैयारी के शिक्षकों के अटैचमेंट खत्म करने से कई स्कूलों में ताला लगने की नौबत आ गई है। उन स्कूलों में ताला लग सकता है, जो पहले से एकल शिक्षकों के भरोसे चल रहे हैं। विभागीय अफसरों का कहना है कि राज्य में 2,633 प्राथमिक और 1,300 जूनियर हाईस्कूल एकल शिक्षक के भरोसे चल रहे हैं।
इन स्कूलों को इधर उधर से व्यवस्था में लगे शिक्षक चला रहे हैं। उन्हें मूल तैनाती पर भेजने से स्कूलों में ताला लटक सकता है। शिक्षा मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत के मुताबिक, कार्मिक विभाग का शासनादेश है कि किसी को अटैच नहीं कर सकते, लेकिन कई बार शिक्षक के गंभीर बीमार होने, शिक्षिकाओं के सीसीएल पर जाने एवं एकल शिक्षक वाले स्कूलों में शिक्षकों को अटैच करना पड़ता है। मंत्री ने कहा कि शिक्षकों की कमी से किसी स्कूल को बंद नहीं होने दिया जाएगा। इस मसले पर मंगलवार को कार्मिक विभाग के साथ बैठक कर जल्द कोई रास्ता निकाल लिया जाएगा।