मुख्यमंत्री आवास में सादगी से मनाया गया लोकपर्व ईगास, मुख्यमंत्री ने ढोल-दमाऊ संग खेला भेलो

मुख्यमंत्री आवास में सादगी से मनाया गया लोकपर्व ईगास, मुख्यमंत्री ने ढोल-दमाऊ संग खेला भेलो

देहरादून स्थित मुख्यमंत्री आवास में मंगलवार को लोकपर्व ईगास बेहद सादगीपूर्ण तरीके से मनाया गया। मुख्यमंत्री ने पूजा-अर्चना और सुंदरकांड पाठ के माध्यम से प्रदेश में सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। ईगास के अवसर पर उन्होंने पारंपरिक ‘भेलो पूजन’ कर, ढोल-दमाऊ की थाप के बीच भेलो भी खेला। इस आयोजन में जनप्रतिनिधि, विभिन्न संगठनों के सदस्य, परिवारजन और आमजन भी शामिल हुए।

मुख्यमंत्री ने समस्त प्रदेशवासियों को ईगास की बधाई देते हुए कहा कि उत्तराखंड की लोक संस्कृति और परंपराओं को आगे बढ़ाना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सभी प्रदेशवासियों को ईगास पर्व की शुभकामनाएं दी हैं, जो उनके उत्तराखंड से विशेष लगाव का प्रतीक है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री की ओर से उत्तराखंड के लोक पर्वों और संस्कृति को प्रोत्साहन देने की सराहना की।

इसे भी पढ़ें – देहरादून में भीषण सड़क हादसा, कंटेनर से टकराने के बाद पेड़ से जा टकराई कार; छह युवाओं की दर्दनाक मौत

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि ईगास का पर्व देवभूमि की पहचान है, जिसे जन-जन तक पहुंचाने के लिए पिछले कुछ वर्षों से इसे सार्वजनिक अवकाश के रूप में मनाने की परंपरा शुरू की गई है। हाल ही में हुए प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन में उन्होंने प्रवासियों से अपने गांवों में जाकर लोक पर्व मनाने का आग्रह भी किया था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री ने उत्तराखंडवासियों से अपनी बोली-भाषा के संरक्षण और गांवों से जुड़ने का आग्रह किया था। ईगास पर्व पर हमें अपने गांवों से जुड़कर भाषा और लोक पर्वों के संरक्षण का संकल्प लेना चाहिए।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, पद्मश्री प्रीतम भरतवाण, और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Saurabh Negi

Share