टिहरी में राष्ट्रीय कैनो-स्प्रिंट चैंपियनशिप का शुभारंभ, खेल मंत्री ने किया खेलों के हब बनने का दावा

टिहरी में राष्ट्रीय कैनो-स्प्रिंट चैंपियनशिप का शुभारंभ, खेल मंत्री ने किया खेलों के हब बनने का दावा

टिहरी गढ़वाल, 10 दिसंबर 2024: युवा कल्याण एवं खेल मंत्री रेखा आर्या ने आज टिहरी झील में 35वीं सीनियर राष्ट्रीय कैनो-स्प्रिंट चैंपियनशिप 2024 का उद्घाटन किया। चार दिवसीय इस प्रतियोगिता का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। खेल मंत्री ने इसे प्रदेश के लिए गौरव का विषय बताते हुए कहा कि उत्तराखंड में खेलों की अपार संभावनाएं हैं और राज्य को खेलों का हब बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। रेखा आर्या ने अपने संबोधन में कहा कि इस आयोजन से उत्तराखंड को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिलेगी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खेलों के लिए तैयार किया गया इंफ्रास्ट्रक्चर भविष्य में राज्य को “देवभूमि” के साथ-साथ “खेल भूमि” के रूप में भी स्थापित करेगा।

इसे भी पढ़ें – राष्ट्रीय खेलों में MTB रेसिंग का डेब्यू, भीमताल करेगा मेजबानी

उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले देशभर के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और विश्वास जताया कि इस चैंपियनशिप से खिलाड़ी राष्ट्रीय खेलों से लेकर ओलंपिक्स तक का सफर तय करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने 4% खेल कोटा और आउट ऑफ टर्न नौकरी जैसी नीतियां लागू कर खिलाड़ियों का भविष्य सुरक्षित किया है। कार्यक्रम में इंडियन कयाकिंग एंड कैनोइंग एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रशांत कुशवाहा ने रेखा आर्या की कार्यशैली की सराहना करते हुए उन्हें “डायनमिक खेल मंत्री” कहा।

इस मौके पर देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी, प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी, टीएचडीसी निदेशक शैलेंद्र सिंह, और उत्तरांचल ओलंपिक संघ के सचिव डी.के. सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। समारोह के अंत में खेल मंत्री ने कैनोइंग कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

Saurabh Negi

Share