बोक्सा और राजी जनजाति के घरों में जल्द पहुंचेगी बिजली

उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड(यूपीसीएल) ने बोक्सा और राजी जनजाति के 63 घरों तक 15 जनवरी 2024 तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। प्रदेश में चिन्हित इन जनजातियों का कोई भी घर बिजली सुविधा से वंचित न रहे। इसके लिए यूपीसीएल की ओर से स्थलीय निरीक्षण किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 नवंबर 2023 को बिरसा मुंडा की जयंती पर झारखंड से पीएम जनमन मिशन का शुभारंभ किया। जिसमें विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह (पीवीटीजी) का विकास करना है। उत्तराखंड में पीवीटीजी के तहत बोक्सा व राजी जनजाति का चयन किया गया। ऊर्जा मंत्रालय ने उत्तराखंड के सात जिलों में बोक्सा व राजी जनजाति के 1379 घरों में से 221 में बिजली न पहुंचने का डाटा दिया।

इसे भी पढ़ें – ऊर्जा क्षेत्र में उत्पादन बढ़ाने के निर्देश 

इस पर यूपीसीएल ने 221 घरों का स्थलीय निरीक्षण किया। इसमें कुल 63 घर ऐसे पाए गए। जहां पर बिजली नहीं थी। यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने बताया कि 15 जनवरी 2024 तक चिन्हित जनजातियों के घरों तक बिजली पहुंचाई जाएगी। 46 घरों को ग्रिड से बिजली और 17 घरों को सौर ऊर्जा से विद्युतीकरण किया जाएगा।

admin

Leave a Reply

Share