जॉलीग्रांट–ऋषिकेश मार्ग पर हाथी की आमद से मचा हड़कंप, सड़क पर दौड़ता दिखा वन्यजीव

जॉलीग्रांट–ऋषिकेश मार्ग पर हाथी की आमद से मचा हड़कंप, सड़क पर दौड़ता दिखा वन्यजीव

जॉलीग्रांट–ऋषिकेश सड़क पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब डोईवाला क्षेत्र में अचानक एक हाथी मुख्य मार्ग पर आ गया। व्यस्त सड़क पर हाथी को देखकर वाहन चालकों में दहशत फैल गई। कई लोगों ने अपने वाहन रोक दिए, जबकि कुछ ने तेजी से निकलकर खुद को सुरक्षित किया।

यह घटना रानीपोखरी पुल और देहरादून एयरपोर्ट रोड के पास की बताई जा रही है। कुछ देर तक हाथी सड़क पर ही दौड़ता रहा। बाद में वह जंगल की ओर लौट गया। राहत की बात यह रही कि इस दौरान किसी वाहन को नुकसान नहीं पहुंचा और कोई घायल भी नहीं हुआ।

स्थानीय लोगों के अनुसार यह इलाका बरकोट और थानो वन क्षेत्र को जोड़ने वाला पारंपरिक हाथी कॉरिडोर है। लगातार हो रहे अतिक्रमण के कारण हाथियों का प्राकृतिक रास्ता बाधित हो गया है। इसी वजह से वन्यजीव अब सड़कों पर आने को मजबूर हो रहे हैं।

वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हाथी कॉरिडोर में रुकावटें बढ़ने से जानवरों के व्यवहार में बदलाव आया है। पहले जहां हाथी सड़क को जल्दी पार कर लेते थे, अब वे लंबी दूरी तक हाईवे पर चल रहे हैं। इससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है।

इसे भी पढ़ें – रुड़की सिविल अस्पताल में रिश्वतखोरी का खुलासा, इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर रंगेहाथ पकड़ा गया

स्थानीय निवासियों और नियमित यात्रियों ने प्रशासन से हाथी कॉरिडोर से अतिक्रमण हटाने और निगरानी व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। उनका कहना है कि समय रहते कदम नहीं उठाए गए तो मानव–वन्यजीव संघर्ष की बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता।

Saurabh Negi

Share