रोजगार और राज्य के अनुकूल निवेश प्रस्ताव को मिलेगी प्राथमिकता
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि रोजगार बढ़ाने और राज्य की परिस्थितियों के अनुकूल निवेश प्रस्ताव को प्राथमिकता दी जाएगी। अब तक हुए रोड शो में जिन निवेश प्रस्ताव पर एमओयू हुआ है, उन्हें धरातल पर उतारने के लिए अधिकारी तेजी लाएं। सीएम ने यह बात शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में उच्चस्तरीय अधिकारियों के साथ हुई बैठक में कही। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निवेश को बढ़ावा देने के लिए नीतियों में और सरलीकरण की जरूरत है, तो इसके लिए प्रस्ताव लाएं।
मंदिरों के लिए मास्टर प्लान के आधार पर किए जाए कार्य
मुख्यमंत्री ने कहा कि औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए हवाई कनेक्टिविटी को और विस्तार देना होगा। जौलीग्रांट और पंतनगर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय बनाने की दिशा में राज्यस्तर से की जाने वाली सभी कार्रवाई शीघ्र पूरी करें। पिथौरागढ़ के नैनीसैनी हवाई पट्टी से नियमित हवाई सेवा के लिए फास्ट ट्रैक मोड में कार्य करने के निर्देश दिए।
सीएम ने कहा कि मानसखंड मंदिर माला मिशन के मास्टर प्लान पर तेजी से कार्य किए जाएं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दोनों मंडलों में कनेक्टिविटी का विस्तार करें। प्रथम चरण में चयनित 16 मंदिरों के लिए मास्टर प्लान के आधार कार्य किए जाएं।
कानून व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी
बैठक में मुख्यमंत्री ने त्योहारी सीजन में कानून व्यवस्था की समीक्षा की। अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि कानून व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दो दिन पहले राजपुर रोड पर रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में दिनदहाड़े डकैती की घटना हुई थी।