ऊधमसिंह नगर में वनकर्मियों और लकड़ी तस्करों के बीच मुठभेड़, तीन वनकर्मी घायल
उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले में तराई केंद्रीय वन प्रभाग के पीपलपड़ाव रेंज के जंगल में लकड़ी तस्करों और वनकर्मियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ के दौरान हुई फायरिंग में रेंजर आरएन गौतम सहित तीन वनकर्मियों को छर्रे लगने से चोटें आई हैं।
फायरिंग के दौरान घायल हुए वनकर्मी
जानकारी के अनुसार, वनकर्मियों को कई दिनों से जंगल में लकड़ी काटने की सूचना मिल रही थी। इसी सूचना पर कार्रवाई करते हुए रेंजर आरएन गौतम ने अपनी टीम के साथ जंगल का निरीक्षण किया। टीम के वहां पहुंचते ही तस्करों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई और दोनों ओर से 30 से अधिक राउंड फायरिंग हुई। तस्कर अपनी बाइक छोड़कर भागने में कामयाब हो गए, लेकिन इस फायरिंग के दौरान रेंजर और दो अन्य वनकर्मियों को छर्रे लगे जिससे वे घायल हो गए।
इसे भी पढ़ें – हनोल मंदिर में राजकीय मेला जागड़ा का शुभारंभ, श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी
मौके पर पहुंचे अधिकारी
घटना की सूचना मिलते ही डीएफओ और अन्य उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल वनकर्मियों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई। वन विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार तस्करों की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है