उत्तराखंड में पर्यावरण दिवस पर स्वास्थ्य महानिदेशालय ने चलाया स्वच्छता व प्लास्टिक मुक्त पर्यावरण अभियान

उत्तराखंड में पर्यावरण दिवस पर स्वास्थ्य महानिदेशालय ने चलाया स्वच्छता व प्लास्टिक मुक्त पर्यावरण अभियान
स्वास्थ्य निदेशालय में वृक्षारोपण करते महानिदेशक और अधिकारी

देहरादून (Dehradun), 5 जून – विश्व पर्यावरण दिवस 2025 के अवसर पर बुधवार, 5 जून को पूरे उत्तराखंड में “End Plastic Pollution” के अंतर्गत पूरे उत्तराखंड में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी के तहत स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय उत्तराखंड, देहरादून में भी स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर पौधारोपण कर पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया गया।

प्रभारी महानिदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. सुनीता टम्टा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में स्वास्थय निदेशालय के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भागीदारी की।

इसे भी पढ़ें – उत्तराखंड में कोविड को लेकर सरकार सतर्क, एडवाइजरी जारी—जानिए क्या हैं नए निर्देश और क्या बरतनी है सावधानी

प्रभारी महानिदेशक डॉ. सुनीता टम्टा ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा हम सभी का नैतिक दायित्व है और हमें इसे बचा के रखने के लिए कदम उठाने चाहिए। इसी कार्यक्रम के तहत स्वस्थ्य महानिदेशालय में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया। प्रभारी महानिदेशक ने कार्यालय में कार्यरत सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पर्यावरण सरंक्षण व स्वच्छता हेतु जागरूक किया और उनसे प्लास्टिक युक्त उत्पादों को उपयोग में न लाने की अपील भी की।

कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य महानिदेशालय के वरिष्ठ अधिकारियों जैसे  डॉ. सी. पी. त्रिपाठी, निदेशक, डॉ. मनोज उप्रेती, निदेशक, डॉ. वी के शुक्ला, अपर निदेशक, डॉ. शैलेन्द्र कंडारी, स्टाफ ऑफिसर सहित सभी कर्मचारियों ने पौधारोपण और स्वच्छता अभियान में भाग लिया।

Saurabh Negi

Share