कर्णप्रयाग में आबकारी इंस्पेक्टर 30 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

कर्णप्रयाग में आबकारी इंस्पेक्टर 30 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

आज उत्तराखंड में विजिलेंस ने लगातार दूसरे दिन बड़ी कार्रवाई करते हुए रविवार को कर्णप्रयाग में एक आबकारी इंस्पेक्टर को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा। यह मामला तब सामने आया जब एक पीड़ित ने शिकायत की थी कि उसकी शराब की दुकान का राजस्व नियमित रूप से दिया जा रहा है, बावजूद इसके आबकारी इंस्पेक्टर ने अवैध रूप से पैसे मांगने का दबाव बनाया। चमोली जिले में पीड़ित की शराब की दुकान की एक सब दुकान है, जिसे उसका पार्टनर चला रहा है। पीड़ित ने विजिलेंस टीम को बताया कि आबकारी इंस्पेक्टर जयबीर ने निकासी पास न होने का डर दिखाकर 30 हजार रुपये की मांग की थी। जब पीड़ित ने रिश्वत देने की बात मानी, तो विजिलेंस टीम ने पहले से ही योजना बनाकर इंस्पेक्टर को रंगेहाथ पकड़ने की तैयारी की।

इसे भी पढ़ें – गैंगस्टर ने रिटायर्ड शिक्षक के घर पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, एक गोली से घायल शिक्षक अस्पताल में भर्ती

आरोपी इंस्पेक्टर को विजिलेंस की टीम ने उसके घर से 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा। उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया और इस मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।इससे पहले, शनिवार को विजिलेंस ने पौड़ी में एक कानूनगो को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। वह रिश्वत जमीन के सीमांकन के नाम पर ली जा रही थी। लगातार दूसरे दिन विजिलेंस की इस तरह की कार्रवाई ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाने का संदेश दिया है।

Read This News In English – Excise Inspector Caught Accepting ₹30,000 Bribe in Karnaprayag

admin

Leave a Reply

Share