पहाड़ों में तैनात विशेषज्ञ चिकित्सकों को मिलेगा 50% प्रोत्साहन भत्ता: डॉ. आर. राजेश कुमार
राज्य सरकार ने पहाड़ों में तैनात विशेषज्ञ चिकित्सकों को 50 प्रतिशत प्रोत्साहन भत्ता देने का निर्णय लिया है। स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा कि प्रांतीय चिकित्सा संघ की अधिकांश न्यायोचित मांगों पर शासन सकारात्मक रूप से विचार कर रहा है। सचिवालय में हुई बैठक में प्रांतीय चिकित्सा संघ की 9 सूत्रीय मांगों में से 8 पर सहमति बनी है।
स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि चिकित्सक राज्य सरकार के स्वास्थ्य ढांचे का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और उनकी मांगों का समाधान किया जा रहा है। डीपीसी और एसडीएसीपी के आदेश जल्द जारी होंगे, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार आएगा। अधिसंख्य दंत चिकित्सकों के रिक्त पदों के समायोजन पर भी सहमति बन गई है।
बैठक में प्रांतीय चिकित्सा संघ ने 4 अक्टूबर से प्रस्तावित हड़ताल पर पुनर्विचार करने की बात कही है, अगर डीपीसी और एसडीएसीपी के आदेश जारी किए जाते हैं। बैठक में प्रमुख स्वास्थ्य अधिकारी भी शामिल रहे, जिन्होंने चिकित्सकों से अपील की कि वे अपनी सेवाओं को पूरी निष्ठा से जारी रखें, क्योंकि उनकी सुरक्षा और मांगों का समाधान सरकार की जिम्मेदारी है।