ऋषिकेश: स्वर्गाश्रम ट्रस्ट में नेत्र परीक्षण शिविर, 194 मरीजों की जांच, 32 ने नेत्रदान का लिया संकल्प

ऋषिकेश- अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश के नेत्र रोग विभाग की ओर से बुधवार को स्वर्गाश्रम ट्रस्ट मुख्य गद्दी परिसर में वृहद नेत्र परीक्षण एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 194 मरीजों की नेत्र जांच की गई, साथ ही 32 लोगों ने नेत्रदान का संकल्प पत्र भरा।
एम्स निदेशक प्रो. (डॉ.) मीनू सिंह के मार्गदर्शन और नेत्र रोग विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) संजीव मित्तल की देखरेख में आयोजित शिविर में मरीजों को मोतियाबिंद, काला मोतियाबिंद, नखुना, भेंगापन जैसी समस्याओं की जांच कर उचित परामर्श दिया गया। 10 मरीजों के मोतियाबिंद ऑपरेशन एम्स ऋषिकेश में किए जाएंगे।
जरूरतमंद 102 मरीजों को एच.आर. भट्ट ऑप्टिकल, देहरादून की ओर से निःशुल्क चश्मे वितरित किए गए। इसके अतिरिक्त एम्स की ओर से 160 सुरक्षा चश्मे भी बांटे गए, जिनमें 50 चश्मे लक्ष्मण झूला पुलिस थाना, 30 गीता भवन व काली कमली आश्रम के कर्मचारियों को दिए गए।
प्रो. मित्तल ने नेत्रदान को ‘महादान’ बताते हुए कहा कि एक व्यक्ति के नेत्रदान से दो लोगों की अंधेरी दुनिया रोशन हो सकती है। उन्होंने समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करने का भी आह्वान किया।
शिविर में डॉ. शाश्वत शेखर, डॉ. कीर्ति नारंग, डॉ. अनिरुद्ध शर्मा और डॉ. रमन ने चिकित्सकीय सेवाएं दीं। रक्त शर्करा और रक्तचाप की जांच भी की गई। तकनीशियन चेतन शर्मा, ज्योति कुमावत और नर्सिंग ऑफिसर पूजा उनियाल ने शिविर में सहयोग किया।
ऋषिकेश आई बैंक के एसएनओ महिपाल चौहान और काउंसलर आलोक सिंह ने लोगों को नेत्रदान के लिए प्रेरित किया। शिविर के दौरान स्वर्गाश्रम ट्रस्ट के मुख्य प्रबंधक कर्नल विनय किशन कांत श्रीवास्तव और जयेश कुमार झा सहित कई लोग उपस्थित रहे।