उत्तराखंड: धामी सरकार का कड़ा रुख, फर्जी आयुष्मान कार्डधारकों पर कार्रवाई, नई योजनाओं पर जोर

उत्तराखंड: धामी सरकार का कड़ा रुख, फर्जी आयुष्मान कार्डधारकों पर कार्रवाई, नई योजनाओं पर जोर

उत्तराखंड की धामी सरकार नए साल में राज्य के विकास और चुनौतियों से निपटने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाने की तैयारी कर रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अमर उजाला से विशेष बातचीत में कई अहम योजनाओं और फैसलों का खुलासा किया।

फर्जी आयुष्मान कार्ड पर सख्ती
उत्तराखंड आयुष्मान योजना में फर्जी कार्डधारकों का मामला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं। पड़ोसी राज्यों से बड़ी संख्या में फर्जी कार्डधारक राज्य के सरकारी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। यह योजना का खर्च 1100 करोड़ रुपये तक बढ़ने का कारण बन रही है। सीएम ने बताया कि दोषी पाए जाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और जांच के बाद सुधारात्मक कदम उठाए जाएंगे।

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलमार्ग के आसपास आर्थिक गलियारा
धामी सरकार ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलमार्ग के आसपास आर्थिक गलियारा बनाने का खाका तैयार करने की जिम्मेदारी उत्तराखंड निवेश अवस्थापना विकास बोर्ड (यूआईआईडीबी) को सौंपी है। यह परियोजना न केवल पहाड़ों की दूरी घटाएगी बल्कि स्थानीय आर्थिकी को बढ़ावा देने के लिए व्यापारिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करेगी।

नशामुक्त उत्तराखंड का संकल्प
मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड को नशामुक्त बनाने के लिए नए साल में अधिक प्रभावी रणनीति अपनाने की घोषणा की। ड्रग्स के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने और निगरानी को सख्त बनाने के साथ हर महीने इसकी समीक्षा करने की योजना बनाई गई है।

admin

Share