चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की महानिदेशक रही डॉ. तारा आर्य सेवानिवृत्त, डॉ. सुनीता टम्टा ने संभाला दायित्व

देहरादून, 31 जुलाई — उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग की महानिदेशक डॉ. तारा आर्या आज गरिमामयी समारोह के बीच सेवा निवृत्त हो गईं। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए उल्लेखनीय कार्य किए। विभागीय योजनाओं को ज़मीनी स्तर तक पहुंचाने में उनकी प्रमुख भूमिका रही। समारोह का आयोजन स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय परिसर में हुआ, जिसमें विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों और विशिष्ट अतिथियों ने भाग लिया।
अपने विदाई संबोधन में डॉ. आर्या ने कहा कि उन्हें विभाग की जिम्मेदारियां निभाने का जो अवसर मिला, वह उनके लिए गर्व की बात रही। उन्होंने सभी सहयोगियों का आभार जताया और कहा कि हर कार्य उन्होंने पूरी निष्ठा और पारदर्शिता से किया।
अधिकारियों ने उनके दीर्घकालिक सेवा को प्रेरणादायी बताते हुए कहा कि डॉ. आर्या ने नेतृत्व क्षमता और संवेदनशीलता के साथ स्वास्थ्य तंत्र को दिशा दी। इस अवसर पर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की गई।
सेवानिवृत्त होने के पश्चात डॉ. सुनीता टम्टा ने स्वास्थ्य विभाग की महानिदेशक का पदभार ग्रहण किया। विभाग ने उम्मीद जताई है कि उनके नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक मजबूती मिलेगी।