यात्रा मार्गों पर मिलावटखोरों पर FDA का शिकंजा, हरिद्वार से उधमसिंहनगर तक ताबड़तोड़ छापेमारी

देहरादून, 2 मई – चारधाम यात्रा, मानसखंड यात्रा और आगामी पर्यटन सीजन को देखते हुए उत्तराखंड सरकार मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त एक्शन मोड में है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में मिलावट के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति के तहत प्रदेशभर में सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में स्वास्थ्य सचिव व FDA आयुक्त डॉ. आर. राजेश कुमार के निर्देश पर अपर आयुक्त ताजबर सिंह जग्गी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FDA) की टीम ने हरिद्वार, हल्द्वानी और उधमसिंहनगर में ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चलाया।
हरिद्वार-नजीबाबाद मार्ग के सजनपुर और चिड़ियापुर क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान गंदगी, सड़ी-गली खाद्य सामग्री, खुले मसालों के उपयोग और बिना लाइसेंस संचालन जैसी गंभीर अनियमितताएं पाए जाने पर मामा भांजा गढ़वाली ढाबा, न्यू स्टार गढ़वाली ढाबा और हिमालयन भोजनालय के फूड लाइसेंस 7 दिन के लिए निलंबित कर दिए गए। खैरा पंजाबी ढाबा को आवश्यक दस्तावेज न देने और खाद्य सामग्री के अनुचित भंडारण पर नोटिस जारी किया गया।
हल्द्वानी और उधमसिंहनगर में भी मिठाई दुकानों, ढाबों, होटल, मेडिकल स्टोरों और खाद्य विक्रेताओं पर छापेमारी की गई। कई जगह लाइसेंस की अनुपलब्धता, एक्सपायरी उत्पादों की बिक्री और सफाई में लापरवाही पाई गई। संबंधित दुकानों को नोटिस देकर 7 दिन में सुधार रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं। अनियमितता न सुधारने पर एफएसएस एक्ट 2006 के तहत कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
अपर आयुक्त ताजबर सिंह जग्गी ने बताया कि विभागीय निरीक्षकों, खाद्य व औषधि निरीक्षकों की यात्रा मार्गों पर तैनाती सुनिश्चित की जा रही है। मोबाइल फूड टेस्टिंग लैब्स को पूरी तरह एक्टिव मोड में लाया गया है, जिससे मौके पर ही खाद्य पदार्थों की त्वरित जांच संभव हो सके। उन्होंने यह भी बताया कि पर्वतीय मार्गों में भेजे जाने वाले खाद्य पदार्थों, मिठाइयों, डेयरी उत्पादों और पेय सामग्रियों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा कि राज्य में शुद्ध व मिलावटमुक्त खाद्य आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग और FDA पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रहे हैं। सभी जिलों में जनजागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं, ताकि व्यापारी और आमजन खाद्य सुरक्षा नियमों के प्रति सजग रहें।