ऋषिकेश-हरिद्वार में एफडीए की छापेमारी, 6 औषधि विक्रेताओं पर कार्रवाई

आज ऋषिकेश और हरिद्वार में खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) की क्विक रिस्पांस टीमों ने ऋषिकेश और हरिद्वार के नौ औषधि विक्रेता फर्मों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम को कई स्थानों पर गंभीर अनियमितताएं मिलीं। इस आधार पर एफडीए ने हरिद्वार के ज्वालापुर और कनखल क्षेत्र के चार जन औषधि केंद्रों और एक अन्य औषधि विक्रय प्रतिष्ठान पर खरीद-बिक्री पर रोक लगा दी है और इनके लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति की गई है।
इसके अतिरिक्त ऋषिकेश के नेपाली फार्म एवं आसपास के क्षेत्र में स्थित दो औषधि विक्रय प्रतिष्ठानों पर भी अनियमितताएं पाई गईं। इन दोनों प्रतिष्ठानों में औषधियों के क्रय-विक्रय पर रोक लगाते हुए उन्हें मौके पर ही बंद करवा दिया गया और संबंधित कमियों को लेकर स्पष्टीकरण तलब किया गया है।
खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन के आयुक्त डॉ. आर. राजेश कुमार द्वारा प्रदेश में नकली दवाओं की रोकथाम के लिए क्विक रिस्पांस टीमों का गठन किया गया है, जो लगातार छापेमारी कर रही हैं।
इसे भी पढ़ें – उत्तरकाशी आपदा: हर्षिल व गंगोत्री से अब तक रेस्क्यू चालू
गुरुवार की इस कार्रवाई में क्विक रिस्पांस टीम में डॉ. सुधीर कुमार (सहायक औषधि नियंत्रक), वरिष्ठ औषधि निरीक्षक अनिता भारती, औषधि निरीक्षक मानेंद्र सिंह राणा, विनोद जगुड़ी, हरीश सिंह, निधि रतूड़ी काला, और मेघा शामिल थे