वनाग्नि से सुरक्षा के लिए नई योजना: ग्राम प्रधान और ममंद-युमंद अध्यक्षों को मिलेगा फायर अलर्ट
उत्तराखंड में वनों को आग से बचाने के लिए सरकार ने जनसहभागिता बढ़ाने पर जोर दिया है। वन मंत्री सुबोध उनियाल के निर्देश पर अब आग की दृष्टि से अति संवेदनशील 12 वन प्रभागों से सटे गांवों के ग्राम प्रधानों, महिला मंगल दल (ममंद), और युवक मंगल दल (युमंद) के अध्यक्षों को फायर अलर्ट सिस्टम से जोड़ा जा रहा है।
वन विभाग के अनुसार, इन क्षेत्रों में आग लगने पर वनकर्मियों के साथ ही स्थानीय प्रतिनिधियों को भी मोबाइल पर फायर अलर्ट मिलेगा। वनकर्मियों के मौके पर पहुंचने से पहले स्थानीय लोग आग पर काबू पाने का प्रयास करेंगे। इस पहल का उद्देश्य जंगलों को आग से बचाने में सामुदायिक सहयोग बढ़ाना है।
आग की दृष्टि से संवेदनशील वन प्रभाग:
अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, हल्द्वानी, गढ़वाल, उत्तरकाशी, नरेंद्रनगर, चकराता, टिहरी, बदरीनाथ, सिविल सोयम अल्मोड़ा और पौड़ी।
वन मंत्री का बयान:
वन मंत्री ने कहा कि यह पहल पहले चरण में हाइरिस्क क्षेत्रों में लागू की जा रही है। धीरे-धीरे इसे अन्य क्षेत्रों में भी विस्तार दिया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों को जंगलों को आग से बचाने में सहयोग करने और खेतों में आड़ा फुकान नियंत्रित ढंग से करने की अपील की।