उत्तराखंड विधानसभा भवन में लगी आग, शॉर्ट सर्किट की आशंका

उत्तराखंड विधानसभा भवन में लगी आग, शॉर्ट सर्किट की आशंका

उत्तराखंड विधानसभा भवन के द्वितीय तल पर स्थित एक कार्यालय में शुक्रवार को आग लग गई। घटना से परिसर में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने लगभग 10 मिनट में आग पर काबू पा लिया। आग से कार्यालय के पर्दे और अलमारी में रखा कुछ सामान आंशिक रूप से जल गया।

फायर स्टेशन को सूचना मिलने के बाद नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस और दमकल विभाग की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। आग कैंटीन के ऊपर बने कार्यालय में लगी थी। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।

एसएसपी अजय सिंह ने घटना की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं और दमकल विभाग से जल्द रिपोर्ट मांगी गई है। उन्होंने विधानसभा के सुरक्षाकर्मियों को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से समय रहते निपटा जा सके।

admin

Share