फिट इंडिया मूवमेंट में सी एम धामी ने चलाई साइकिल, दौड़ लगाई और युवाओं से की फिटनेस की अपील

देहरादून। उत्तराखंड सरकार के तीन साल पूरे होने के अवसर पर आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फिट इंडिया मूवमेंट के तहत राजधानी में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। सुबह उन्होंने साइकिल रैली और उसके बाद फिट इंडिया रन में सक्रियता दिखाई और युवाओं से नशे से दूर रहकर स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का आह्वान किया।
मुख्यमंत्री ने रविवार (23 मार्च ) सुबह सीएम हाउस से साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाई। यह रैली मालसी से मसूरी डायवर्जन होते हुए आईटी पार्क, खलंगा वॉर मेमोरियल होते हुए परेड ग्राउंड तक पहुंची। रैली के दौरान मुख्यमंत्री स्वयं भी साइकिल चलाते नजर आए। खलंगा वॉर मेमोरियल में साइकिलिस्टों ने स्नैक्स ब्रेक लिया। इसके बाद परेड ग्राउंड होते हुए रैली होटल आलया पहुंची, जहां सभी प्रतिभागियों के लिए नाश्ते की व्यवस्था की गई। इस साइकिल रैली में करीब 70 साइकिलिस्टों ने हिस्सा लिया।
इसके बाद मुख्यमंत्री महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के एथलेटिक्स ग्राउंड में आयोजित ‘फिट इंडिया रन’ में शामिल हुए। यहां उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने और फिटनेस को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने की अपील की। खिलाड़ियों के बीच पहुंचकर मुख्यमंत्री ने पुश-अप्स लगाकर सभी का उत्साह बढ़ाया और युवाओं को फिट इंडिया की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने ड्रोन कोर्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवाओं को ड्रोन भी वितरित किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले तीन साल राज्य सरकार ने सेवा, सुशासन और विकास को समर्पित किए हैं। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे भी अपने बचपन में खेल और शारीरिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे।
मुख्यमंत्री ने युवाओं से अपील की कि वे जीवन में अपने सपनों के प्रति अडिग रहें और संकल्प को विकल्प रहित बनाएं। उन्होंने कहा कि फिट इंडिया मूवमेंट स्वस्थ और मजबूत भारत के निर्माण का रास्ता है और यह स्वस्थ मन और जीवंत आत्मा का भी आधार है। फिट उत्तराखंड से ही समृद्ध उत्तराखंड बनेगा, जहां हर नागरिक राज्य की प्रगति में योगदान देगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में फिट इंडिया मूवमेंट एक जनआंदोलन बन चुका है, जो हर गांव और शहर तक पहुंच रहा है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में खेल सुविधाओं को बढ़ाने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। राज्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं विकसित की जा रही हैं और खिलाड़ियों को ओलंपिक स्तर तक पहुंचाने के लिए खेल उपकरण भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी योजना और मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना जैसी कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, ताकि बालक-बालिकाओं को फिट रखा जा सके और खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य द्वारा हाल ही में 38वें राष्ट्रीय खेलों की सफल मेजबानी की गई, जिसमें उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने 103 पदक जीतकर पदक तालिका में सातवां स्थान हासिल किया। इसके बाद राज्य सरकार ने पदक विजेताओं की पुरस्कार राशि को दुगुना करने और उन्हें आउट ऑफ टर्न सरकारी नौकरी देने का निर्णय लिया है।
मुख्यमंत्री ने अंत में सभी राज्यवासियों से अपील की कि वे रोजाना कम से कम आधा घंटा व्यायाम करें, पौष्टिक आहार लें और नशे से दूर रहें। उन्होंने कहा कि एक फिट नागरिक ही राज्य और देश को मजबूत बना सकता है।