देहरादून के ब्लाइंड फुटबॉल खिलाड़ी का अंतरराष्ट्रीय चयन, मलेशिया में लेंगे हिस्सा ‘फुटबॉल फॉर ऑल लीडरशिप प्रोग्राम’ में

राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान (NIEPVD) देहरादून के लिए एक गर्व का क्षण सामने आया है। संस्थान के पूर्णतः दृष्टिबाधित अंतरराष्ट्रीय ब्लाइंड फुटबॉल खिलाड़ी शिवम सिंह नेगी का चयन फीफा फाउंडेशन द्वारा समर्थित ‘फुटबॉल फॉर ऑल लीडरशिप प्रोग्राम’ के लिए हुआ है। यह चयन इंडियन ब्लाइंड फुटबॉल फेडरेशन (IBFF) द्वारा किया गया है। वे इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले पहले भारतीय ब्लाइंड फुटबॉल खिलाड़ी बन गए हैं।
यह अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम विकलांग व्यक्तियों को खेल उद्योग में पेशेवर या उद्यमी बनने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण, नेटवर्किंग और प्रोजेक्ट डेवेलपमेंट का अवसर देता है। शिवम 4 मई से 10 मई 2025 तक मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में रहकर इस प्रोग्राम का हिस्सा बनेंगे।
शिवम सिंह नेगी उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के रंसवा गांव के निवासी हैं और उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा NIEPVD के आदर्श विद्यालय से ही प्राप्त की। वे NIEPVD में ही अपने कोच नरेश सिंह नयाल के मार्गदर्शन में फुटबॉल का प्रशिक्षण लेते हैं। यह अवसर उनके जीवन का एक मील का पत्थर है। उनके चयन से संस्थान, उत्तराखंड और उनके गांव में हर्ष की लहर है।
इसे भी पढ़ें – एनआईईपीवीडी ब्लाइंड फुटबॉल लीग का तीसरा संस्करण 11 से 18 मई तक देहरादून में
यह कार्यक्रम एशिया और ओशिनिया क्षेत्र के प्रतिभागियों के लिए है, जिसमें खेल और विकलांगता को जोड़ने वाली व्यक्तिगत परियोजनाओं को विकसित करने पर बल दिया जाएगा। शिवम की इस उपलब्धि से न सिर्फ राज्य बल्कि देशभर के दृष्टिबाधित युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी।