यूपी में हुए भीषण सड़क हादसे में बहुजन समाज पार्टी के पूर्व नेता सुरजीत सिंह की भी मौत

यूपी में हुए भीषण सड़क हादसे में बहुजन समाज पार्टी के पूर्व नेता सुरजीत सिंह की भी मौत

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे (Lucknow Agra Expressway) पर रविवार रात हुए भीषण सड़क हादसे में पूर्वी दिल्ली में मयूर विहार से पूर्व पार्षद और बहुजन समाज पार्टी के पूर्व नेता सुरजीत सिंह की भी मौत हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक, लखनऊ-एक्सप्रेस-वे पर रविवार रात हुए भीषण सड़क हादसे में कुल सात लोगों की जान गई है। हादसे में पूर्व पार्षद सुरजीत सिंह की फॉर्च्यूनर कार को वॉल्वो बस ने पीछे से टक्कर मारी थी, इस हादसे में पार्षद सहित 4 लोग ओर सवार थे। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई।

मनीष सिसोदिया के खिलाफ लड़ा था चुनाव

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में सुरजीत सिंह ने पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र से दिल्ली सरकार में शिक्षा और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ निर्दलीय प्रत्याशी के तौर चुनाव लड़ा था। यह अलग बात है कि इस चुनाव में वह बुरी तरह हार गए थे और उनकी जमानत तक जब्त हो गई थी।

2017 में हुए थे भाजपा में शामिल

सुरजीत सिंह ने दिल्ली नगर चुनाव 2017 में बहुजन समाज पार्टी का दामन छोड़कर भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली थी, इसके बाद से लगातार इस पार्टी से जुड़े रहे, लेकिन विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पटपड़गंज से चुनाव भी लड़ा था।

Related articles

Leave a Reply

Share