पूर्व विधायकों को मिलेगा राजकीय सम्मान, मुख्यमंत्री धामी ने सदन में की घोषणा

उत्तराखंड में अब पूर्व विधायकों और समाज में उल्लेखनीय कार्य करने वालों की अंत्येष्टि राजकीय सम्मान के साथ की जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को विधानसभा सत्र के दौरान यह घोषणा की।

बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद ने सदन में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और ज्वालापुर के पूर्व विधायक चंद्रशेखर को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि जनप्रतिनिधियों का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री धामी ने इस पर सहमति जताते हुए कहा कि हाल ही में दिवंगत कलाकार घन्ना भाई को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई थी। अब यह सम्मान सभी पूर्व विधायकों और समाज में विशेष योगदान देने वालों को मिलेगा

Saurabh Negi

Share