चमोली के पगनो गांव में बारिश का कहर, चार मकान और दो गौशाला ढही, ग्रामीणों ने रात में भागकर बचाई जान
चमोली जिले के पगनो गांव में गुरुवार देर रात हुई भारी बारिश ने तबाही मचा दी। बारिश के बाद अचानक गांव में मलबा आ गया, जिससे चार मकान और दो गौशाला क्षतिग्रस्त हो गए। मकानों के आगे मलबे के बड़े ढेर लग गए हैं, जिससे गांव में दहशत का माहौल बन गया है। ग्रामीण अपनी जान बचाने के लिए रात भर इधर-उधर भागते रहे।
स्थानीय निवासी बदरी प्रसाद सुंदरियाल ने बताया कि बारिश के बाद अचानक मलबा गांव में घुस आया, जिससे लोग अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर भागने को मजबूर हो गए। गांव के लोग पहले से ही खतरे के साये में जी रहे हैं, और अब स्थिति यह है कि बारिश होते ही मलबा गांव में घुस आता है, जिससे खेत, खलिहानऔर रास्ते सब मलबे से पटे हुए हैं।
लगातार भूस्खलन से ग्रामीणों में दहशत
ग्रामीणों का कहना है कि दिन में मलबा आने का अंदाजा हो जाता है, लेकिन रात में बारिश होते ही कोई भी चैन की नींद नहीं ले पाता। पिछले तीन सालों से पगनो गांव के ऊपर लगातार भूस्खलन हो रहा है, जिससे 53 परिवारों की जान पर खतरा मंडरा रहा है।
प्रभावित परिवारों के पुनर्वास की मांग
कुछ परिवार जोखिम वाले घरों में रहने को मजबूर हैं क्योंकि उनके लिए किसी प्रकार की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पुनर्वासित किया जाए ताकि उनकी जिंदगी खतरे से बाहर आ सके।