फेयरवेल पार्टी में बच्चों के सांस्कृति कार्यक्रम ने मनमोहा

फेयरवेल पार्टी में बच्चों के सांस्कृति कार्यक्रम ने मनमोहा

देहरादून–फेयरवेल पार्टी में बच्चों के सांस्कृति कार्यक्रम ने मनमोहा।दशमेश एकेडमी रीठा मण्डी में एकेडमी के स्टाफ ने कक्षा पांच के विद्यार्थियों को फेयरवेल पार्टी देकर उनके सुन्दर भविष्य की कामना की एवं बच्चों के सुन्दर नृत्य एवं भावपूर्ण प्रस्तुतियो ने सभी का मन मोह लिया।

इस अवसर पर बच्ची रुखसार ने पंजाबी गीत “वे तूं लोंग, वे मैं इलायची, तेरे पिछे आ गुआची” बच्ची अमृता ने “इती सी हंसी ,इती सी खुशी, इत्ता सा टुकड़ा चांद का” ग्रुप नृत्य में ” तेरी आंखों का यो काजल बालकों ने समूह नृत्य में”नच बलिये सानु आंदा नी प्यार नाप तोल के “पर नृत्य कर वाहवाही लूटी।

इस अवसर पर प्रधानाचार्या श्री मती इन्दु प्रधान ने कहा कि शिक्षिकाओं ने आपका भविष्य बनाने के लिए मन से मेहनत कर पढ़ाया है अच्छे संस्कार दिये हैं उनको याद रखना। प्रबंधक सेवा सिंह मठारू ने कहा कि अपने अच्छे आचरण से एकेडमी का नाम रोशन करना। हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।

इस अवसर पर परमिनदर कौर,सुरजीत कौर ,शिल्पी शर्मा ,अवनीत कौर, जसमीत कौर, बलजीत कौर, पूजा, वैशाली, तृप्ती, अस्मा प्रवीन, रणबीर कौर, अमृत कौर आदि उपस्थित थे।

admin

Leave a Reply

Share