महंत इन्दिरेश अस्पताल ने चैशायर होम्स में लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

महंत इन्दिरेश अस्पताल ने चैशायर होम्स में लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

देहरादून, 09 जुलाई  – श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, देहरादून ने बुधवार को डालनवाला स्थित चैशायर होम्स में विशेष जरूरतमंद बच्चों और आमजन के लिए एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया। शिविर में 105 मरीजों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया, जिनमें कई विशेष बच्चे भी शामिल थे। इस शिविर का शुभारंभ चैशायर होम्स के चेयरमैन डॉ. वेद प्रकाश पाठक ने किया। उन्होंने इसे सेवा और करुणा की मिसाल बताते हुए कहा कि अस्पताल के चेयरमैन श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज समाज के कमजोर वर्गों के लिए लगातार सेवा कार्य कर रहे हैं।

शिविर में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम मौजूद रही। डॉ. साहिल गुप्ता (मेडिसिन), डॉ. सिमरन डांग (स्त्री रोग), डॉ. दीक्षा लोहानी (नाक, कान, गला), डॉ. पलाश बाउड़ी (नेत्र रोग) और डॉ. मोहम्मद शाबान (बाल रोग) ने मरीजों की जांच की और निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श दिया।

इसे भी पढ़ें – महंत इंदिरेश अस्पताल ने सहसपुर में लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 185 लोगों ने उठाया लाभ

शिविर में ईसीजी, ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर जैसी जांचें निःशुल्क की गईं और मरीजों को दवाइयां भी मुफ्त वितरित की गईं। शिविर के सफल आयोजन में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के उप वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी हरिशंकर गौड़, जनसंपर्क अधिकारी दिनेश रतूड़ी और चैशायर होम्स के पदाधिकारियों का विशेष योगदान रहा।

Saurabh Negi

Share