हरिद्वार में महंत इन्दिरेश अस्पताल का निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 1521 लोगों ने लिया लाभ

हरिद्वार – हरिद्वार के जगजीतपुर स्थित गुरु राम राय पब्लिक स्कूल में शनिवार, 17 मई को श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, देहरादून की ओर से कैंसर जागरूकता एवं निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 1521 मरीजों ने चिकित्सकीय सेवाओं का लाभ उठाया।
शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने किया। उन्होंने स्वास्थ्य व शिक्षा को जीवन के सबसे जरूरी विषय बताते हुए अस्पताल की इस पहल की सराहना की। उन्होंने श्री महंत देवेंद्र दास जी महाराज का विशेष आभार जताया।
शिविर में वरिष्ठ कैंसर सर्जन डॉ. पंकज कुमार गर्ग ने कैंसर के लक्षण, इलाज और रोकथाम को लेकर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते कैंसर की पहचान हो जाए, तो यह बीमारी पूरी तरह ठीक हो सकती है। साथ ही, उन्होंने कैंसर नोटिफिकेशन को अनिवार्य बनाने की मांग भी दोहराई, जिससे मरीजों का डेटा केंद्र सरकार तक पहुंचे और योजनाएं प्रभावी बन सकें।
कार्यक्रम में हरिद्वार की महापौर किरण जैसल, महामंडलेश्वर श्री 108 स्वामी शिवानंद जी महाराज, जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह, कोठारी रामवेन्द्र दास जी महाराज समेत कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। सभी ने अस्पताल की जनसेवा को सराहा और भविष्य में ऐसे कैंपों की निरंतरता की मांग की।
शिविर में कैंसर, हृदय रोग, स्त्री रोग, बच्चों के रोग, मानसिक रोग, हड्डी रोग, दंत रोग और नेत्र रोग विशेषज्ञों ने मरीजों को परामर्श दिया। इसके साथ ही ईसीजी, ब्लड शुगर और बीपी जांच सहित दवाएं भी मुफ्त में वितरित की गईं।
कार्यक्रम संचालन सिमरन अग्रवाल ने किया। शिविर को सफल बनाने में डॉ. राहिताश शर्मा, डॉ. अभिषेक रस्तोगी, डॉ. ध्रुवी जोशी, डॉ. मोनिका कश्यप, डॉ. शरद हरनोट, डॉ. प्रियंका गुप्ता, डॉ. मोहन ध्यानी, डॉ. कुनाल विज, डॉ. हिमानी पैन्युली, डॉ. अकांक्षा सुमन, डॉ. कशिश शर्मा और अन्य चिकित्सकों व स्टाफ का विशेष योगदान रहा।