श्री महंत इंदिरेश अस्पताल ने सहसपुर में लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 185 लोगों ने उठाया लाभ

श्री महंत इंदिरेश अस्पताल ने सहसपुर में लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 185 लोगों ने उठाया लाभ

देहरादून, 5 जुलाईश्री महंत इंदिरेश अस्पताल और श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा सहसपुर में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों ने भाग लेकर चिकित्सकीय सेवाओं का लाभ उठाया। शनिवार को आयोजित इस शिविर में 185 ग्रामीणों ने स्वास्थ्य जांच और परामर्श प्राप्त किया।

यह शिविर ‘फैमिली एडॉप्शन प्रोग्राम’ के तहत जंगलात रोड स्थित सहसपुर के ग्राम प्रधान अनीस अहमद के घर आयोजित किया गया। शिविर में मेडिसिन, स्त्री रोग, शिशु रोग, सर्जरी और नेत्र रोग विभागों के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने मरीजों को सलाह और उपचार प्रदान किया। डॉ. अनमोल गोयल, डॉ. दीपा, डॉ. राशि वार्ष्णेय, डॉ. उपमन्यु जोशी, डॉ. मोहम्मद शाबान, डॉ. राजेश्वर सिंह और डॉ. सुमित ओली ने रोगियों का परीक्षण किया।

इसे भी पढ़ें – वर्ल्ड IBD डे पर श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में मरीजों के लिए जागरूकता शिविर

शिविर में ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर और नेत्र जांचें निःशुल्क की गईं और मरीजों को दवाएं भी मुफ्त वितरित की गईं। आसपास के गांवों जैसे ढाकी, रैदापुर, चारबा, कुशालपुर, लक्ष्मीपुर चांचक और शंकरपुर से बड़ी संख्या में मरीज शिविर में पहुंचे।

कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. पुनीत ओहरी ने बताया कि यह कार्यक्रम राष्ट्रीय मेडिकल काउंसिल (NMC) के दिशा-निर्देशों के तहत गरीब व वंचित वर्ग को उनकी पहुंच में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं देने की मंशा से चलाया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि संस्थान द्वारा मोथरोवाला और भाऊवाला में ग्रामीण स्वास्थ्य परीक्षण केंद्र और खुड़बुड़ा में नगरीय स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र का संचालन किया जा रहा है।

डॉ. ओहरी ने कहा कि संस्थान भविष्य में भी इस प्रकार के शिविरों का आयोजन करता रहेगा। शिविर की सफलता में डॉ. मेघा लूथरा, डॉ. मोहम्मद अंसार, डॉ. राहुल शर्मा, डॉ. परकीत सिंह, डॉ. परविंदर, डॉ. रश्मि, हेल्थ इंस्पेक्टर संदीप कुमार और जनसंपर्क अधिकारी सुहेब खान सहित कई लोगों का सहयोग रहा।

Saurabh Negi

Share