गदरपुर-दिनेशपुर-मटकोटा-हल्द्वानी सड़क पुनर्निर्माण एवं चौड़ीकरण कार्य का शिलान्यास

गदरपुर-दिनेशपुर-मटकोटा-हल्द्वानी सड़क पुनर्निर्माण एवं चौड़ीकरण कार्य का शिलान्यास

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को केंद्रीय सड़क अवसंरचना निधि के अंतर्गत ऊधमसिंह नगर जिले की महत्वपूर्ण सड़क परियोजना का वर्चुअल शिलान्यास किया। इस कार्य में गदरपुर-दिनेशपुर-मटकोटा-हल्द्वानी मोटर मार्ग का पुनर्निर्माण तथा मानूनगर-गदरपुर-दिनेशपुर-मटकोटा-हल्द्वानी मार्ग के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण शामिल है। परियोजना पर ₹55 करोड़ की लागत आएगी।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह सड़क परियोजना तराई क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। इसके पूरे होने से न केवल व्यापार, उद्योग और पर्यटन को प्रोत्साहन मिलेगा बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी नई दिशा मिलेगी। यह मार्ग गदरपुर, दिनेशपुर, मटकोटा, छतरपुर को उत्तर प्रदेश के विलासपुर से भी जोड़ेगा।

सीएम ने बताया कि परियोजना से करीब 2 लाख स्थानीय निवासियों और उद्योगों से जुड़े लोगों को सुगम व सुरक्षित आवागमन की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल सहित सभी क्षेत्रों में आधारभूत संरचना को मजबूत किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पर्वतीय राज्य होने के कारण सड़कें आपदाओं से क्षतिग्रस्त होती हैं, लेकिन सरकार युद्धस्तर पर उन्हें सुचारु करने का कार्य करती है। सीमांत इलाकों में सड़क नेटवर्क का विस्तार डबल इंजन की सरकार की प्राथमिकता है।

मुख्यमंत्री ने जमरानी बहुउद्देशीय बांध परियोजना, खुरपिया इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी और मानसखंड मंदिरों के पुनरुत्थान जैसे कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि यह प्रयास राज्य के सर्वांगीण विकास को गति देंगे।

इसे भी पढ़ें – पेपर लीक घोटाला: कांग्रेस ने भी लॉन्च किया “पेपर चोर, गद्दी छोड़” गीत, सरकार पर साधा निशाना

इस अवसर पर सांसद अजय भट्ट, विधायक शिव अरोड़ा, प्रदेश मंत्री भाजपा गुंजन सुखीजा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Saurabh Negi

Share