गैरसैंण में पहाड़ी स्वाभिमान रैली, कैबिनेट मंत्री के खिलाफ आक्रोश

गैरसैंण में पहाड़ी स्वाभिमान रैली, कैबिनेट मंत्री के खिलाफ आक्रोश

गैरसैंण में गुरुवार को पहाड़ी स्वाभिमान रैली आयोजित की गई, जिसमें राज्य आंदोलनकारी, उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी), मूल निवास भू कानून समिति और गैरसैंण स्थायी राजधानी संघर्ष समिति समेत कई संगठनों ने भाग लिया।

रैली के दौरान कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि मंत्री ने पहाड़ियों के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया, जिससे लोगों में गहरा आक्रोश है। रामलीला मैदान में आयोजित सभा के दौरान भी मंत्री के खिलाफ विरोध जताया गया।

सभा में वक्ताओं ने कहा कि गैरसैंण को उत्तराखंड की स्थायी राजधानी बनाए जाने की मांग को लगातार अनदेखा किया जा रहा है। साथ ही, पहाड़ी क्षेत्रों के विकास को लेकर सरकार की उदासीनता पर भी नाराजगी जताई गई। वक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने पहाड़ी हितों की अनदेखी जारी रखी तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें – चमोली में अलकनंदा में समा गया गोविंदघाट पुल

रैली में स्थानीय लोगों के साथ कई संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया और सरकार से गैरसैंण को स्थायी राजधानी घोषित करने, भू-कानून में बदलाव करने और पहाड़ी क्षेत्रों के विकास को प्राथमिकता देने की मांग उठाई।

Saurabh Negi

Share