उत्तराखंड के गंभीर सिंह चौहान का चयन T20 ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप के कोचिंग कैंप के लिए

उत्तराखंड के चकराता के ब्याला गांव के गंभीर सिंह चौहान का चयन पाकिस्तान में होने वाले 4th T20 Blind Cricket World Cup के लिए दिल्ली में आयोजित कोचिंग कैंप में हुआ है। वे उत्तराखंड से चुने गए अकेले खिलाड़ी हैं और बी3 कैटेगरी में खेलते हैं। इस कोचिंग कैंप का आयोजन 27 अक्टूबर से दिल्ली में होगा, जिसमें कुल 26 खिलाड़ी शामिल होंगे और अंततः 17 खिलाड़ियों का चयन भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम के लिए किया जाएगा।
गंभीर सिंह चौहान एक बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। वे आक्रामक बल्लेबाजी और तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा, वे अपनी फिटनेस और क्षेत्ररक्षण में भी माहिर हैं। इससे पहले भी उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम में चुना गया था, लेकिन कोविड-19 के कारण वह दौरा रद्द हो गया था।
गंभीर वर्तमान में देहरादून के राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान से बीएड (विशेष शिक्षा) कर रहे हैं। उनकी इस उपलब्धि से उनके कोच नरेश सिंह नयाल और संस्थान के अन्य सदस्य बेहद खुश हैं।
इसे भी पढ़ें – उत्तराखंड ब्लाइंड फुटबॉल टीम कल से पुणे में करेगी नेशनल चैंपियनशिप में शिरकत
विश्व कप का आयोजन
4th T20 Blind Cricket World Cup का आयोजन नवंबर/दिसंबर में पाकिस्तान में होगा। इससे पहले के तीन संस्करणों में भारत ने जीत हासिल की है, और चौथा विश्व कप भी जीतने की उम्मीद है। CABI (Cricket Association for the Blind in India) के कोच खिलाड़ियों को इस कैंप में प्रशिक्षण देंगे। इस कैंप में 10 B1 कैटेगरी (पूर्णतः दृष्टिहीन), 7 B2 कैटेगरी (2 मीटर तक देख सकने वाले), और 9 B3 कैटेगरी (6 मीटर तक देख सकने वाले) खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। गंभीर का चयन उनके शानदार खेल और फिटनेस के कारण हुआ है, और अब उनसे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।
गंभीर अपने चयन से बेहद खुश हैं, और उनका परिवार भी उनकी इस उपलब्धि से गर्वित है। अब सभी की निगाहें कोचिंग कैंप पर हैं, जहां गंभीर को अपनी योग्यता साबित करने का मौका मिलेगा।