महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर स्वास्थ्य महानिदेशालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम

देहरादून, 2 अक्टूबर –आज महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर डॉ. सुनीता टम्टा, महा निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तराखंड ने स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति उनके योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि उनके आदर्श हमें स्वस्थ समाज और स्वच्छता के महत्व की प्रेरणा देते हैं। इस अवसर पर स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय में कार्यरत सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनका जीवन आदर्शों को याद किया।
कार्यक्रम के दौरान कर्मचारियों ने उनके आदर्शों का पालन करने और समाज में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने का संकल्प लिया।
इसे भी पढ़ें – चमोली में भारी भूस्खलन से सड़क बंद, लोगों में दहशत, देखिए वीडियो
कार्यक्रम में स्वास्थ्य सेवाओं को जनहित में बढ़ावा देने और समाज को स्वास्थ्य और जागरूक बनाने का संदेश देने पर जोर दिया गया।