देहरादून में गणेश जोशी ने दिव्यांगजनों को 169 मोटराइज्ड ट्राइसाइकिलें वितरित कीं

देहरादून में सामाजिक कल्याण के तहत बड़ी पहल करते हुए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने 169 दिव्यांगजनों को निःशुल्क मोटराइज्ड ट्राइसाइकिलें वितरित कीं। यह कार्यक्रम नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर द एम्पावरमेंट ऑफ पर्सन्स विद विजुअल डिसएबिलिटीज (NIEPVD) में आयोजित किया गया। ट्राइसाइकिलें ALIMCO की ओर से उपलब्ध कराई गईं, जबकि पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PFC) ने अपने CSR फंड से करीब एक करोड़ रुपये का सहयोग दिया।
कार्यक्रम में मंत्री जोशी ने कहा कि यह वितरण मात्र सामग्री देना नहीं है, बल्कि दिव्यांग नागरिकों को सशक्त बनाने की दिशा में एक ठोस कदम है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान, पहुंच और आत्मनिर्भरता के लिए कई योजनाएं प्रभावी रूप से चलाई जा रही हैं।
मंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक रूप से वंचित वर्गों के उत्थान के लिए विभिन्न केंद्रीकृत योजनाओं को मजबूती से लागू कर रही हैं। उन्होंने बताया कि यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (UDID) परियोजना अब देश के सभी 785 जिलों में संचालित हो रही है, जिससे दिव्यांगजनों का केंद्रीकृत डेटा तैयार हो पा रहा है।
उन्होंने जानकारी दी कि देहरादून, ऋषिकेश और हल्द्वानी में तीन पीएम दिव्याशा केंद्र स्थापित किए जा चुके हैं। इसके अलावा, दिल्ली में भारतीय सांकेतिक भाषा को बढ़ावा देने के लिए एक संस्थान बनाया गया है और ISL डिक्शनरी को अब 10 भाषाओं में 2,500 नए शब्दों के साथ विस्तार दिया गया है।
मंत्री जोशी ने कहा कि मोटराइज्ड ट्राइसाइकिलें दिव्यांगजनों की गतिशीलता बढ़ाने के साथ ही नए अवसर भी प्रदान करेंगी। राज्य सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका, परिवहन और सामाजिक सुरक्षा में समान पहुंच सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
कार्यक्रम में PFC के महाप्रबंधक दुर्गेश रंगेरा, जिला सामाजिक कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल, ALIMCO के वरिष्ठ प्रबंधक हरीश कुमार, NIVH आदर्श स्कूल के प्रधानाचार्य अमित शर्मा, अनिल सिंह सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।




