मुख्यमंत्री ने रुड़की में लक्ष्मीनारायण घाट पर की मां गंगा आरती का शुभारंभ

मुख्यमंत्री ने रुड़की में लक्ष्मीनारायण घाट पर की मां गंगा आरती का शुभारंभ

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को रुड़की स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर, उत्तरी गंगनहर के लक्ष्मीनारायण घाट पर मां गंगा आरती का शुभारंभ किया। चैत्र नवरात्रि और नव संवत्सर के पावन अवसर पर आयोजित इस आरती को उन्होंने मां गंगा के प्रति श्रद्धा और आस्था का प्रतीक बताया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड मां गंगा का उद्गम स्थल है, इसलिए गंगा की निर्मलता और पवित्रता बनाए रखना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने गंगा स्वच्छता के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर भी जोर दिया।

इस अवसर पर स्थानीय विधायक प्रदीप बत्रा, मंदिर समिति के सदस्य और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Saurabh Negi

Share